पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के हत्या के आरोपी शूटर अमन सिंह को जेल में मारी गई गोली हुई मौत

धनबाद जेल में गैंगवार की खबर सामने आ रही है. इस गैंगवार में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की सूचना मिली है . बताया जा रहा है कि उसे सात गोलियां मारी गई औऱ जेल में झड़प के दौरान ये सब हुआ है. हलांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. इस सनसनी खेज घटना के बाद एसपी, डीएसपी , डीसी समेत तमाम आलाधिकारी जेल में पहुंच गये हैं. आपको बता दे अमन सिंह का दबदबा कोयलांचल में था. उस पर हत्त्या , रंगदारी समेत कई केस लदे थे. मालूम हो कि पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के सात तीन लोगों की हत्या के आरोप में वो जेल में बंद था. नीरज सिंह की हत्या के आरोप में ही पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह भी जेल में बंद है. आपको बता दे अमन सिंह ने कई बार जेल में हत्या होने की बात भी कही थी. हालांकि, जेल के अंदर ही वो अपना सम्राज्य चला रहा था. मूलता यूपी का रहने वाला अमन सिंह काफी कुख्यात अपराधी था. उसके नाम से खौफ खाते थे. सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि उसने जेल में हत्या होने की आशंका बहुत पहले से ही जताई थी औऱ मीडिया में बयान भी दिया था. आखिरकार उसकी हत्या जेल के अंदर ही हो गयी , उसकी आशंका सच साबित हुई . इस हत्या के बाद अब जेल प्रशासन , पुसिस प्रशासन भी सवालों घेरे में है. जब जेल के अंदर किसी की हत्या हो जाएगी, तो फिर वह सुरक्षित रहेगा.

पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या का आरोप

अमन सिंह सुर्खियों में तब आया था, जब उस पर धनबाद के पूर्व डिप्टी औऱ वर्तमान झरिया से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति नीरज सिंह को गोलियो से भूनने का आरोप लगा था. 22 मार्च 2017 की रात गोलियों से छलनी नीरज सिंह की कर दी गई थी. एके 47 से हुए इस हमले की गूंज देशभर में सुनाई पड़ी थी. इस हत्या का आरोप उत्तरप्रदेश के रहने वाले अमन सिंह पर लगा था. बेहद कम उम्र के इस नौजवान का नाम आने के बाद इसकी गिरफ्तारी की गई थी. इस बड़े हत्याकांड को अंजाम देेने के बाद ही अमन सिंह कोयलांचल में अपना सिक्का जमाने लगा. हत्या, रंगदारी, लूट समेत तमाम केस उसपर और उसके गुर्गों पर लगे . अमन सिंह राज्य के कई जेलों में ट्रांसफर भी किया गया . बीच-बीच में उशके गुर्गों के द्वारा की गई कारस्तानी भी सुर्खियां में रही. हालांकि, जेल में बंद अमन सिंह की हत्या इस तरह हो जाएगी इसे लेकर किसी ने शायद ही सोचा होगा. क्योंकि जेल तो एक महफूज जगह होती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *