असर्फी कैंसर संस्थान लगातार विभिन्न प्रकार के कैंसर का सफल इलाज़ कर रहा है

असर्फी कैंसर संस्थान लगातार विभिन्न प्रकार के कैंसर का सफल इलाज़ किया जा रहा है। धनबाद में पहली बार कमांडो सर्जरी संभव हुआ है।इस नई पहल के तहत, चिकित्सकों ने कठिनाईयों के बावजूद चिकित्सा प्रक्रिया को सफलता से संपन्न किया है। यह अद्वितीय चिकित्सा प्रणाली नागरिकों के लिए एक नया द्वार खोलती है, जिससे स्थानीय लोगों को अधिक तत्पर और त्वरित चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो सकें।असर्फी कैंसर संस्थान की कैंसर रोग की हेड एंड नेक विशेषज्ञ डॉ मोनिका गुप्ता ने बातचीत के दौरान कहा की चौथे स्टेज के कैंसर का भी सफल सर्जरी एवं इलाज़ अब संभव है। अब लोगो को बाहर टाटा,दिल्ली,मुंबई,वेल्लोर,कोलकाता जैसे शहरों में जाने की जरुरत नहीं है। असर्फी कैंसर संस्थान की टाटा कैंसर हॉस्पिटल से प्रसिक्षित एवं अनुभवी सर्जन डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया की कमांडो सर्जरी में मुंह के अंदर का कैंसर वाला हिस्सा और निचले जबड़े की हड्डी का कुछ हिस्सा निकाला जाता है। जिसे निकालने के बाद सीने से मांस लेकर मुंह के अंदर और चेहरे के बाहर के हिस्से को दोबारा से बनाया जाता है। धनबाद स्थित असर्फी कैंसर संस्थान में छः घंटे तक चली कमांडो सर्जरी के बाद कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका गुप्ता ने निरसा निवासी 52 साल के मरीज़ के मुंह से कैंसर को पूरी तरह से निकाल दिया।डॉ. का कहना है कि इस ऑपरेशन के बाद मरीज़ को नया जीवन मिला है।मरीज़ बिलकुल स्वस्थ्य होकर सकुशल अपने घर वापस गए।कभी-कभी बहुत से मरीज़ो के लिए घर से सैकड़ों मील दूर किसी दूर के शहर में उपचार का पूरा कोर्स करना संभव नहीं होता है। इसलिए मुझे लगता है कि असर्फी कैंसर इंस्टीट्यूट, एक ही छत के नीचे सभी नैदानिक सुविधाओं (पेट -सीटी स्कैन सहित) और उपचार सुविधाओं (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, कीमोथेरेपी) के साथ झारखंड और पूर्वी भारत के आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए एक व्यापक कैंसर देखभाल केंद्र एक वरदान साबित होने वाला है। कैंसर रोग का इलाज़, वही तरिका वही इलाज़ के तर्ज़ पर असर्फी कैंसर संस्थान धनबाद में उपलब्ध है।असर्फी कैंसर संस्थान के प्रयास से धनबाद में पहली बार रेडियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध हो सका है।असर्फी कैंसर संस्थान में मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय कैंसर, पेट का कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्रेन कैंसर, लंग कैंसर, बोन कैंसर इत्यादि के इलाज़ के लिए रेडियोथेरेपी, केमोथेरपी अथवा टारगेट थेरेपी एवं सभी प्रकार के कैंसर के सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।संस्थान में अत्याधुनिक इंफ्रास्टक्चर, अनुभवी कैंसर रोग विशेषज्ञ,अत्याधुनिक रेडिएशन मशीन,पेट सिटी,मेमोग्राफी मशीन,150 बेड की सुविधा,ओंको एंड हिस्टो पैथोलॉजी आदि की सुविधा उपलब्ध है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *